पश्चिम बंगाल में लागू होकर रहेगा नागरिकता कानून, ममता इसे नहीं रोक सकतीं: दिलीप घोष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2019

कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में नागरिकता (संशोधन) कानून लागू होकर रहेगा और न तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और न ही उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस इसे रोक पाएगी। घोष कहा कि पश्चिम बंगाल यह कानून लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा।

 

उन्होंने कहा, इससे पहले उन्होंने अनुच्छेद 370 और नोटबंदी का भी विरोध किया था, लेकिन वे केन्द्र सरकार को इसे लागू करने से नहीं रोक पाए। ऐसे ही राज्य में नया नागरिकता कानून लागू होकर रहेगा। गौरतलब है संशोधित नागरिकता अधिनियम की सबसे मुखर आलोचकों में से एक ममता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह किसी भी परिस्थिति में अपने राज्य में नया कानून लागू नहीं होने देंगी, जिसपर भाजपा की ओर से यह बयान आया है।

 

प्रमुख खबरें

India के साथ अच्छे संबंधों के बिना Bangladesh का विकास संभव नहीं: Foreign Minister Mahmood

Iran के साथ व्यापारिक समझौते करने वाले किसी भी देश पर प्रतिबंधों का खतरा: America

Pakistan के कब्जे वाले कश्मीर में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

Indigo की 100 छोटे विमान खरीदने की योजना, विनिर्माताओं से बातचीत शुरू