Civil Aviation Ministry ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की रैंडम जांच पर दिशानिर्देश जारी किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2022

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले कुछ यात्रियों का शनिवार से से रैंडम कोरोना वायरस परीक्षण किया जाएगा। नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बारे में दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि चालक दल के सदस्यों को इसके लिए चुने गए यात्रियों को हवाई अड्डे में स्थित जांच सुविधा तक लाना होगा। चीन और कई अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत का आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण कराने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: सभी मुख्यमंत्रियों को हॉकी विश्व़ कप के लिये आमंत्रित करेगा ओडिशा

नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि चालक दल के सदस्यों को परीक्षण के लिए चुने गए दो प्रतिशत यात्रियों को हवाई अड्डे पर जांच सुविधा तक लाना होगा। मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डा परिचालकों को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम जांच के लिए आवश्यक ढांचा तैयार करना होगा। इस बारे में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सूचना दी गई है। इसकी प्रति सभी अनुसूचित वाणिज्यिक एयरलाइंस को भेजी गई है।

प्रमुख खबरें

जानिए कौन हैं, नई एनडीए सरकार में कोयला और खान मंत्री G Kishan Reddy

Delhi Water Crisis । आतिशी के आरोप पर BJP का पलटवार, महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड पर किया पथराव

नागपुर कारखाना विस्फोटक हादसे में एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हुई

फादर्स डे पर Varun Dhawan ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर, सेलेब्स ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी