हाई कोर्ट ने कहा- अहमदाबाद सिविल अस्पताल की हालत कालकोठरी से बदतर, अब गुजरात सरकार देगी जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2020

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने कोरोना संकट के बीच अहमदाबाद सिविल अस्पताल के हालात और कोविड-19 की जांच नीति पर हाई कोर्ट से फटकार लगने के बाद रविवार को कहा कि वह विस्तृत जवाब दाखिल करके बताएगी कि उसने हालात को काबू करने के लिये कितनी कड़ी मेहनत की है। हाई कोर्ट ने राज्य की कोरोना वायरस जांच नीति को मामलों को नियंत्रित करने का बनावटी तरीका करार दिया था। अदालत ने यह भी कहा था कि सिविल अस्पताल की हालत कालकोठरी से बदतर है और वहां रोगियों के हालात, चिंताजनक, दर्दनाक और दयनीय हैं। उपमुख्यमंत्री तथा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने पत्रकारों से कहा कि गुजरात हाई कोर्ट ने कुछ सवाल पूछे हैं, कुछ दिशा-निर्देश दिये हैं, कुछ सुझाव भी दिये हैं और अपने विचार भी रखे हैं। मुख्यमंत्री, कानून मंत्री और मैंने महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी के साथ विस्तृत बैठक की है और राज्य सरकार अगले सप्ताह अपना जवाब दाखिल करेगी।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के मंत्री चूड़ास्मा को मिली बड़ी राहत, SC ने निर्वाचन रद्द करने के आदेश पर लगाई रोक 

अदालत के सवाल पर कि स्वास्थ्य मंत्री ने कितनी बार सिविल अस्पताल का दौरा किया, इस पर उन्होंने कहा कि मैं उन मामलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा जो हाई कोर्ट के विचाराधीन हैं। मुझपर जो आरोप लगे हैं उनपर मैं कहूंगा कि मैंने पिछले दो महीनों में पांच बार शहर के सिविल अस्पताल का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि मेरी उम्र 64 वर्ष है और एक वरिष्ठ नागरिक होने के नाते, मुझे सलाह दी गई है कि घर से बाहर न निकलें। पिछले 55 दिनों से मैंने बिना अवकाश लिए काम किया है और स्वास्थ्य विभाग के कई मुद्दों में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप किया है।

प्रमुख खबरें

अध्ययन के मुताबिक चंद्रमा पर दोहन करने योग्य गहराई में और जमा हुआ जल: ISRO

भारत ने दोस्‍त इजरायल को द‍िया झटका, फिलिस्तीन को UN में सदस्यता देने का किया समर्थन

सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के रहे मोदी के 10 साल, Bihar में बोले JP Nadda- करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए

धमकी भरे आतंकी ईमेल, स्कूली आपातकाल और दहशतजदा छात्र-अभिभावक