कर्नाटक के नेताओं के ‘हनीट्रैप’ में फंसने के दावों पर शिवकुमार ने कहा, इस पर कुछ नहीं बोलूंगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2025

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रविवार को कहा कि वह उन दावों पर कुछ नहीं बोलेंगे जिनमें कहा गया है कि कर्नाटक के मंत्री और विधायक ‘हनीट्रैप’ रैकेट का शिकार हुए हैं। हालिया दिनों में राज्य में यह मुद्दा गहरा गया है।

बृहस्पतिवार को विधानसभा में बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना ने दावा किया कि विभिन्न दलों के 48 विधायकों को ‘हनीट्रैप’ में फंसाया गया है और यह नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है, जिसमें कई केंद्रीय मंत्री भी फंस गए हैं।

शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख के तौर पर उन्होंने राजन्ना से बात की और उनसे शिकायत दर्ज कराने को कहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं बता सकता कि उन्होंने मुझसे क्या कहा। मैंने उनसे शिकायत दर्ज कराने को कहा।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन