सिंघु बॉर्डर खाली करने को लेकर प्रदर्शन, स्थानीय लोगों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

By अंकित सिंह | Jan 29, 2021

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इन सबके बीच अब सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर स्थानीय लोगों ने किसानों और प्रदर्शनकारियों से जगह खाली करने के लिए कहा है। ताजा मामला सिंघु बॉर्डर से आ रहा है जब स्थानीय लोगों ने वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों से जगह खाली करने को कहा है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प की भी खबर आ रही है। दोनों ही पक्षों के बीच से जबरदस्त गाली गलौज का भी माहौल देखा गया। हालांकि पुलिस लगातार स्थानीय लोगों को पीछे करने की कोशिश में लगी रही लेकिन वह बहुत ज्यादा कामयाब होती हुई नहीं दिख रही। काफी तादाद में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे हैं। स्थानीय लोग लगातार नारा लगा रहे हैं खाली करो, खाली करो। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इन सबके बीच सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है।

प्रमुख खबरें

दुर्घटना से देर भली! चार सेकेंड लेट नहीं होता तो...चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के समय क्या हुआ था?

Balakot Air Strike | PM मोदी ने याद किया बालाकोट एयर स्ट्राइक का वो दौर, कहा- पीछे से हमला करने में यकीन नहीं रखता आज का भारत

Uttar Pradesh: बैंड बाजे के साथ विदाई करेंगे, Akhilesh Yadav का BJP पर वार, बोले- ये 14 में आए थे 24 में चले जाएंगे

Chai Par Sameeksha: चढ़ने लगा सियासी पारा, BJP के तेवर से बैकफुट पर दिख रही कांग्रेस!