सिंघु बॉर्डर खाली करने को लेकर प्रदर्शन, स्थानीय लोगों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

By अंकित सिंह | Jan 29, 2021

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इन सबके बीच अब सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर स्थानीय लोगों ने किसानों और प्रदर्शनकारियों से जगह खाली करने के लिए कहा है। ताजा मामला सिंघु बॉर्डर से आ रहा है जब स्थानीय लोगों ने वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों से जगह खाली करने को कहा है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प की भी खबर आ रही है। दोनों ही पक्षों के बीच से जबरदस्त गाली गलौज का भी माहौल देखा गया। हालांकि पुलिस लगातार स्थानीय लोगों को पीछे करने की कोशिश में लगी रही लेकिन वह बहुत ज्यादा कामयाब होती हुई नहीं दिख रही। काफी तादाद में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे हैं। स्थानीय लोग लगातार नारा लगा रहे हैं खाली करो, खाली करो। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इन सबके बीच सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है।

प्रमुख खबरें

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी