यमन के सरकारी बलों और अलगाववादियों के बीच झड़प, 20 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2019

सना। यमन के सरकारी बलों और दक्षिण अलगाववादियों के बीच झड़प शुक्रवार तीसरे दिन भी जारी रही जिसमें पांच नागरिकों समेत 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ये झड़पें यमन के खूनी गृह युद्ध को और जटिल बना सकती हैं। सऊदी के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के समर्थन वाले सरकारी बल साल 2015 से विद्रोहियों से लड़ रहे हैं। विद्रोही हूतियों ने शुक्रवार को घोषणा की कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने उनके नेता के भाई को मार दिया।

इसे भी पढ़ें: UN रिपोर्ट के अनुसार, यमन में 2013-19 तक 7500 से अधिक बच्चे मारे गए

 

यमन के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि गठबंधन सेना ने इस सप्ताह सना में इब्राहिम अल-हूती और उसके एक साथी को मार गिराया। विद्रोहियों के कब्जे में देश का उत्तरी हिस्सा और सना है जबकि राष्ट्रपति अब्द रब्बो मंसूर हादी की सरकारी सेना का मुख्यत: दक्षिणी यमन पर नियंत्रण है। हालांकि, दक्षिणी हिस्सा यमन के अलगाववादियों का भी गढ़ है और उनकी बुधवार से हादी की सेना से झड़पें चल रही हैं। अदन में डॉक्टरों और सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, हिंसा में पांच नागरिकों समेत करीब 20 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा