दसवीं की छात्रा ने परीक्षा में भाई का प्रश्नपत्र किया इस्तेमाल: CBSE

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2018

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय में सीबीएसई ने एक छात्रा के उस दावे का खंडन किया है जिसमें उसने कहा था कि हाल में हुई 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में उसे गणित का गलत प्रश्नपत्र दिया था। बोर्ड ने कहा कि विषय में कमजोर होने की वजह से उसने कहानी गढ़ी है। छात्रा अमीया सलीम की याचिका पर पिछले हफ्ते अदालत में दाखिल किए गए जवाबी हलफनामे में सीबीएसई ने कहा कि 2018 के प्रश्न पत्र के बजाय उसने दसवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा में अपने भाई के 2016 के प्रश्नपत्र का इस्तेमाल किया।

बोर्ड ने कहा कि छात्रा गणित में कमजोर है और कहानी गढ़ कर तथा बोर्ड में झूठी शिकायत करके अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। सीबीएसई ने अपने जवाबी हलफनामे में कहा है कि छात्रा ने अदालत में तथ्यों को छुपाया है और इसलिए किसी राहत की हकदार नहीं है। अदालत ने नौ अप्रैल को लड़की की याचिका को स्वीकार किया था जिसमें दावा किया गया है कि उसे गणित के इम्तिहान के दौरान 2016 का प्रश्नपत्र दिया गया था और अनुरोध किया था कि उसकी उत्तर पुस्तिका का इसी आधार पर मूल्यांकन किया जाए।

 

प्रमुख खबरें

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी