कवर के साथ Pillow को भी साफ करना है जरूरी, इस आसान टिप्स से चमक के साथ बनी रहेगी क्वालिटी

By अनन्या मिश्रा | Mar 14, 2023

आमतौर पर तकिए को साफ करने के लिए लोग कवर लगाते हैं। इसके अलावा तकिए को धूप में रखते हैं। हालांकि यह तरीके अच्छे हैं, लेकिन तकिए की सफाई के लिए काफी नहीं है। कवर की तरह ही तकिए को भी धुले जाने की जरूरत होती है। लेकिन कई लोग तकिया को धोने से कतराते हैं। अगर आप भी सोचते हैं कि तकिया धुलने से खराब हो जाता है। लेकिन इनको नहीं धोने से इन पर दाग-धब्बे, डस्ट और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इस तकिए का इस्तेमाल करने से स्किन और हेयर डैमेज का भी खतरा बन सकता है। तकिए पर साफ कवर लगाकर इसको नया बनाने की गलती करना बंद करें। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको तकिए को धुलने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। 


तकिया न धोने पर क्या होगा

अक्सर लोग तकिया लगाकर सोते हैं। जब आप सोते हैं तो आपके शरीर से हजारों डेड स्किन सेल्स निकलते हैं। यह डेड स्किन सेल्स बेड और पिलो पर लग जाते हैं। जो धूल के साथ मिलकर टॉक्सिक बन जाते हैं। फिर इसी तकिए के इस्तेमाल किए जाने से अस्थमा, एलर्जी, खुजली और राइनाइटिस होने का भी खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा यह आपके त्वया और बालों को भी नुकसान पहुंचाता है।


कितनी बार तकिए की धुलाई जरूरी

बता दें कि सप्ताह में एक बार तकिए के कवर को धुले जाने की जरूरत होती है। वहीं साल में 3 से 4 बार तकिए की धुलाई की जानी चाहिए। इससके तकिया नया और साफ बना रहता है।

इसे भी पढ़ें: फलों के साथ इन सब्जियों को रखने की न करें गलती, फ्रिज में रहने के बाद भी जल्दी हो जाती हैं खराब

हाथ से धोएं तकिया

तकिए को हाथ से धोने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए बड़े सिंक या बाथटब में आप गर्म पानी भर लें और इसमें डिटर्जेंट की कुछ बूंदें डालें। अब तकिए को इस गर्म पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें। इसके बाद इसे गर्म पानी से धुलकर साफ कर लें। फिर धूप में रखकर सुखा लें।


मशीन में धोएं तकिया

तकिया को धुलने से पहले उस पर लगे लेबल को ध्यान से पढ़े। इसमें तकिए को सेफ तरीके से धुलने का तरीका बताया जाता है। उसी तरीके का इस्तेमाल कर तकिया धोएं।


मशीन में तकिया धुलने के लिए दो तकिया साथ में धुलें।


जब आप तकिया धुल रहे हों तो मशीन में किसी दूसरे कपड़े को न डालें।


इसमें हल्का हल्के गर्म पानी के साथ माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट डालकर हल्की स्पीड में 2 राउंड घुमाएं


इसके बाद इसे साफ पानी से धुलकर धूप में सुखाने के लिए रख दें।


बिना धोए ऐसे साफ करें तकिया

वैक्यूम क्लीनिंग और स्पॉट क्लीनिंग की मदद से बिना धोए तकिया को साफ किया जा सकता है। वैक्युम क्लीनिंग की मदद से सारा धूल और डस्ट साफ हो जाता है। वहीं अगर तकिए पर दाग-धब्बे पड़े हैं तो स्पॉट क्लीनिंग कर सकते हैं। स्पॉट क्लीनिंग के लिए डिशवॉश और गर्म पानी के मिश्रण को दाग-धब्बे वाली जगह पर विनेगर छिड़ककर स्पॉज की मदद से साफ करें। फिर इसे टॉवल की मदद से साफ करें। इस प्रोसेस को तब तक करें जब तक दाग-धब्बे साफ न हो जाएं।

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता