चीन के साथ व्यापार समझौते के काफी करीब : डोनाल्ड ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि चीन के साथ व्यापार समझौता अब बेहद करीब है और अगले चार सप्ताह में बेहद खास घोषणा की जा सकती है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी इस बारे में कहा कि दोनों पक्षों ने बेहद महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की है। ट्रंप ने यह भी कहा कि चिनफिंग के साथ शिखर सम्मेलन तभी हो सकता है जब दोनों देश किसी सौदे पर सहमत हो जाएं। दोनों देशों के शीर्ष अधिकारी यहां किसी सौदे पर पहुंचने को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक संकेतों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक मजबूत

इससे पहले दोनों देशों के अधिकारियों ने बीजिंग मे मुलाकात की थी। ट्रंप ने चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ ही से मिलने के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘समझौता जल्दी ही सामने आने वाला है। हम संभवत: अगले चार सप्ताह में इससे अवगत हो जाएंगे। इसमें उसके बाद दो और सप्ताह का समय लग सकता है लेकिन मुझे सच में लगता है कि आने वाले कुछ ही समय में हमें पता चल जाएगा।’

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सांसदों ने उइगर मामलों मे शिंजियांग के प्रमुख पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

लिउ ही ने चिनफिंग का संदेश पढ़ते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार सौदे को लेकर उल्लेखनीय प्रगति हुई है। चिनफिंग ने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच पिछले एक महीने में व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को लेकर सहमति पर पहुंचने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।’’

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई