CM शिवराज ने की मुख्यमंत्री भू- अधिकार योजना की घोषणा, कहा - आवासहीन लोगों को मिलेगा घर

By सुयश भट्ट | Sep 25, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह योजना जल्द ही लांच होगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना बनाने के मैं ने निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें:सरकारी अधिकारी ने अपने ही दफ्तर में की खुदकुशी करने की कोशिश, पुलिस कर रही है जांच 

आपको बता दें कि प्रदेश के आवासहीन लोगों को जल्दी शिवराज सरकार आशियाना देगी। ऐसे लोगों को सरकार पट्टे में जमीन देगी या फिर उन्हें मकान भी बना कर दिए जाएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि जिन लोगो के पास रहने की जगह नहीं है, उन्हें रहने के लिए जमीन का टुकड़ा देंगे। शहरों में मल्टी बनाकर रहने का आशियाना देंगे।

इसे भी पढ़ें:यूनियन कार्बाइड के जहरीले तालाब में उगाया जा रहा है सिंहाड़ा, गैस संगठनों ने दर्ज की शिकायत 

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि माफियाओं से ज़मीन छुड़ा रहे है और उसे छुड़ाकर गरीबों को दे देंगे।गरीब को पट्टे देंगे या मकान बनाकर देंगे। उन्होंने कहा कि यह दरिद्र नारायण की सेवा है। शिवराज सिंह ने ये भी कहा कि अगर खरीदने की व्यवस्था करनी पड़ी तो खरीदेंगे, बाद में जरूरत पड़ी तो मकान बनाकर देंगे।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान