वन मंत्री मुनगंटीवार के इस्तीफे की जरूरत नहीं: देवेंद्र फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2018

उस्मानाबाद (महाराष्ट्र)। बाघिन अवनी के मारे जाने पर विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि मुद्दे पर वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के इस्तीफे की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में फडणवीस ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से बातचीत करेंगे और जरूरत पड़ी तो जांच करवाएंगे। बाघिन के मारे जाने पर मेनका गांधी ने राज्य सरकार की आलोचना की थी। फडणवीस ने कहा, ‘‘बाघिन ने 13 लोगों को मार डाला। कभी-कभी सरकार को कड़े फैसले लेने पड़ते हैं।’’ 

 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुनगंटीवार के इस्तीफे की जरूरत नहीं है। बाघिन को मारने के लिए मुनगंटीवार निजी तौर पर वहां नहीं गए थे।’’ उन्होंने कहा कि बाघिन को मरा हुआ देखने में सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं थी।मेनका गांधी की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘मैं निजी तौर पर केंद्रीय मंत्री से बात करूंगा और पूरे मामले को साफ करूंगा। सरकार वन्य जीव और प्राणियों के प्रति उनकी भावनाओं का सम्मान करती है।’’ 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal