LNJP अस्पताल पहुंचकर बोले CM केजरीवाल, आने वाले समय में 1000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे

By अभिनय आकाश | Jan 16, 2021

कोरोना महामारी के खिलाफ भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का प्रारंभ हो गया। प्रधानमंत्र मोदी ने वर्चुअल माध्य से दवाई भी और कड़ाई भी के मंत्र के साथ इसकी शुरुआत की। वहीं बात करे राजधानी दिल्ली की तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एलएनजेपी अस्पताल पहुंच कर हालात का जायजा लिया। इस दौराम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज 8,100 लोगों को वैक्सीन लगेगी। मैं सब लोगों को कहना चाहता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, एक्सपर्ट का कहना है कि कोई चिंता की बात नहीं है, वैक्सीन सुरक्षित है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर लोग बेहद ही खुश हैं और सरकार आगे वैक्सीनेशन सेंटर्स में इजाफा करेगी। आने वाले समय में 1000 सेंटर बनाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: राजधानी में घना कोहरा होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से 50 उड़ाने देरी से चल रही

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले में पिछले आठ महीनों में सबसे कम मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को कोरोना के 295 केस सामने आए जबकि संक्रमण की दर घटकर 0.44 प्रतिशत हो गई। वहीं कुल मामलों की संख्या 6 लाख 31 हजार 884 हो गई है।  

 

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप