CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

By अंकित सिंह | Dec 06, 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने निवासियों को आश्वासन दिया कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए हर मोर्चे पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आगे दोहराया कि दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लगातार मिशन मोड में जारी है। पत्रकारों से बात करते हुए, गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण कम करने में मदद के लिए बिजली के खंभों पर मिस्ट लगाने का काम जारी है। मुख्यमंत्री गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हमारी लड़ाई मिशन मोड में बिना रुके जारी है। धुआँ, धूल, वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन, खुले में कचरा जलाना और लकड़ी जलाना - ये सभी मिलकर हवा में प्रदूषण की एक परत बनाते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Premature Delivery: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, गर्भवती महिलाओं को हो रही प्रीमैच्योर डिलीवरी, शिशुओं के स्वास्थ्य पर गंभीर असर


रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण में योगदान देने वाले हर कारक पर काम कर रही है..... दिल्ली में बिजली के खंभों पर मिस्ट लगाने का काम जारी है... इसे रोकने के लिए सरकार हर मोर्चे पर सक्रिय है। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने X पर एक पोस्ट में बताया कि शहर के रिंग रोड की सफाई के लिए सैकड़ों स्प्रिंकलर का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह सड़क सफाई नियमित अंतराल पर हो रही है, जिससे धूल और प्रदूषण कम करने में अहम भूमिका निभा रही है।


गुप्ता ने लिखा कि दिल्ली में पहली बार सैकड़ों स्प्रिंकलर वाहन राजधानी के रिंग रोड की सफाई कर रहे हैं। हमारा मिशन सबका है - प्रदूषण नियंत्रण। हमारी सरकार प्रदूषण के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए हर स्तर पर पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। रिंग रोड पर इन स्प्रिंकलर वाहनों के जरिए नियमित अंतराल पर सड़कों की सफाई की जा रही है, जिससे धूल और प्रदूषण कम करने में मदद मिल रही है। यह पहल वायु गुणवत्ता में सुधार की दिशा में एक प्रभावी कदम है और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के सरकार के दृढ़ संकल्प को भी दर्शाती है।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: प्रदूषण का डबल अटैक! दिल्ली में AQI 333 पार, कड़ाके की ठंड के बीच स्वास्थ्य पर खतरा


इससे पहले आज, दिल्ली की मुख्यमंत्री ने सिविल लाइंस स्थित खैबर दर्रा चौक पर लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित सड़क सफाई और धुलाई अभियान में भाग लिया। कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह और विधायक श्री सूर्य प्रकाश खत्री ने भी अभियान में भाग लिया। X पर एक पोस्ट में, सीएम गुप्ता ने कहा, "आज, मैंने सिविल लाइंस स्थित खैबर पास चौक पर लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित व्यापक सड़क सफाई और धुलाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने और धूल नियंत्रण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शहर में नियमित सड़क धुलाई, यांत्रिक सफाई और जमीनी निगरानी पूरी गति और गंभीरता के साथ की जा रही है। इस दौरान, माननीय कैबिनेट मंत्री श्री रविंद्र इंद्राज सिंह जी और विधायक श्री सूर्य प्रकाश खत्री जी ने भी इस अभियान में भाग लिया। प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध - दिल्ली का युद्ध निरंतर जारी है।"

प्रमुख खबरें

US vs India Tariff War | पॉवर-बैलेंस का Combo, भारत के लिए US या यूरोप कौन जरूरी?| Teh Tak Chapter 5

US vs India Tariff War | वैश्विक अर्थव्यवस्था का ‘सरदार’ कैसे बना अमेरिका | Teh Tak Chapter 4

US vs India Tariff War | भारत का चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना, US के लिए इसके मायने|Teh Tak Chapter 3

T20 World Cup से बाहर होगा Pakistan? Bangladesh के लिए PCB चीफ नकवी की ICC को खुली धमकी