CM Yogi Adityanath की अपील, कहा- UP Government की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में सहयोग करें प्रबुद्धजन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2023

बलरामपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां देवीपाटन मंदिर में पूजा-अर्चना और जिले के बुद्धिजीवियों से राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रबुद्धजन सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा किशासन स्तर पर जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उनसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए।

उन्होंने डाक्टरों, प्रोफेसरों एवं अन्य प्रबुद्धजनों से अपनी योग्यता का लाभ आमजन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि वे जिस भी क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं, उसका लाभ आमजन तक अवश्य पहुंचाएं तथा साथ ही सरकार की योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने डाक्टरों से संवाद करते हुए कहा कि वे निजी प्रैक्टिस करते हुए भी जन कल्याण का कार्य करते रहें, जरूरतमंदों की मदद करें।

उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी इलाज में सरकारी योजना का लाभ दिलाने की आवश्यकता हो, वे उसके लिए प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की ओर से जन आरोग्य, आयुष्मान समेत तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं, इनका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में आप अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मुख्यमंत्री ने अपील की कि वे न सिर्फ सरकार की योजनाओं का प्रचार करें, बल्कि अन्य लोगों को भी जोड़ें। एक बयान के अनुसार इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर में देवी की आराधना की। इस दौरान उन्होंने रुद्राभिषेक में भी भाग लिया।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या