बेटियों से छेड़खानी पर CM योगी का बड़ा बयान, कहा- ढेर कर देगी पुलिस

By अभिनय आकाश | Dec 09, 2022

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने आज कानपुर में निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले शहर को 387.59 करोड़ की 272 परियोजनाओं का तोहफा द‍िया। इस दौरान सीएम योगी ने बेटियों से छेड़खानी के मामले पर बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि बेटियों को छेड़ने वालों को अब पुलिस ढेर कर देगी। इसके साथ ही अपराधियों को भी सख्त संदेश दिया है। इसके अलावा सीएम योगी ने कानपुर में परियोजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि कानपुर के सीसामऊ नाला से कभी 14 करोड़ लीटर सीवर मां गंगा में उड़ेला जाता था, आज उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उस 'सीवर प्वॉइंट' को 'सेल्फी प्वॉइंट' में बदलकर हमने मां गंगा की अविरलता व निर्मलता को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

इसे भी पढ़ें: योगी को यूँ ही नहीं कहा जाता सबका दिल जीतने वाला मुख्यमंत्री, नकुश को निकाह पर दिया यादगार तोहफा

 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  मैं अपनी धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए प्रख्यात कानपुर की धरा को नमन करता हूं। आज यहां ₹388 करोड़ लागत की 272 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास सम्पन्न हो रहा है। इस अवसर पर कानपुर के सभी नागरिकों को बधाई देता हूं। 

 

प्रमुख खबरें

प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर के लिए प्यारा संदेश पोस्ट किया, यूनिसेफ परिवार में बेबो का किया स्वागत

CISCE की 10वीं, 12वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को होंगे घोषित

China ने 16वीं बार Uber Cup जीता, फाइनल में Indonesia को 3-0 से हराया

Mumbai के मन में हैं Prime Minister Narendra Modi, लोग बोले - अबकी बार 400 पार का नारा होगा पूरा