फोर्टीफाइड चावल वितरण योजना का शुभारंभ कर बोले योगी, हर लाभार्थी को मिले लाभ ये करना होगा सुनिश्चित

By अभिनय आकाश | Jan 09, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चंदौली में फोर्टीफाइड चावल वितरण योजना का शुभारंभ किया। इस पर उन्होंने कहा, "यहां बड़ी संख्या में कुपोषण और एनीमिया की समस्या देखी गई है इसलिए यह एक बहुत बड़ी शुरुआत है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 17 और मौत, संक्रमण के 775 नए मामले

योजना की शुरुआत करते हुए योगी ने कहा कि नोडल अधिकारी की तैनाती कर यह सुनिश्चित करना होगा कि हर लाभार्थी को इसका लाभ मिल सके। जब हम कोई अच्छी स्कीम चलाते हैं तो कई अफवाह भी उड़ती है।  इसलिए हमें जनता को पहले ही बोर्ड लगाकर इस चावल के बारे में बताना हो। 

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana