कोच गोपीचंद ने कहा, ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रणाली से खिलाड़ियों पर बढ़ रहा है दबाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2019

नयी दिल्ली।भारतीय बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद का मानना है कि इस खेल का ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रणाली ‘अनुचित’ है जिससे खिलाड़ियों पर काफी दवाब बन रहा है।तोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन अवधी इस साल 29 अप्रैल से शुरू होगी जिसके लिए विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूफ) रैंकिंग सूची बनाने पर विचार कर रहा है। इस सूची को 30 अप्रैल 2020 को प्रकाशित किया जाएगा। गोपीचंद को हालांकि लगाता है कि बीडब्ल्यूएफ को क्वालीफिकेशन प्रणाली पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें: बैडमिंटन के लिए अच्छे कोच तैयार करना चुनौती: पुलेला गोपीचंद

 

 

गोपीचंद ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह काफी जरूरी है कि खिलाड़ी ज्यादा कमाई करे और इनामी राशि को बढायी जाए लेकिन यह अनुचित है कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन एक साल तक चले। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: टोक्यो में पिछले तीन ओलंपिक से कठिन होगा मुकाबला: साइना

 

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है अगर आप ऑल इंग्लैंड या एक विश्व चैम्पियनशिप या एशियाई या यूरोपीय चैम्पियनशिप जीतते हैं तो आपके साथ लय बना रहता है और आप कम से कम पांच या छह स्थानों के लिए सीधे क्वालीफिकेशन के बारे सोचते है।’’

 

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा