COAI ने सरकार से 5जी स्पेक्ट्रम उचित कीमत पर उपलब्ध कराने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2019

नयी दिल्ली। मोबाइल उद्योग के संगठन सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने सरकार से दूरसंचार आपरेटरों को 5जी स्पेक्ट्रम उचित कीमत पर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। सीओएआई ने इसके साथ ही क्षेत्र को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए शुल्कों और करों को निचले स्तर पर लाने की भी वकालत की है।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में आई कमी चिंता की बात नहीं: ट्राई प्रमुख

सीओएआई के नए चेयरमैन बालेश शर्मा ने यहां परिचर्चा सत्र में कहा की सभी कंपनियों को 5जी स्पेक्ट्रम उचित कीमत पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिससे नेटवर्क क्षमता विस्तार पर अधिक निवेश किया जा सके। शर्मा देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं। 

इसे भी पढ़ें: ईमेल या मोबाइल नंबर अनुचित तरीके से निकाले जाने का कोई सबूत नही: इंस्टाग्राम

इससे पहले नए दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा था कि भारत में 5जी स्पेक्ट्रम और अन्य स्पेक्ट्रम की विशाल नीलामी अगले छह महीने में आयोजित की जाएगी। उन्होंने 5जी परीक्षण अगले 100 दिन में शुरू करने की मंशा जताई है। शर्मा का यह बयान मंत्री की टिप्पणी के बाद आया है। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान