Coal India को महाराष्ट्र में दुर्लभ खनिज ब्लॉक के लिए लाइसेंस मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2026

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसे महाराष्ट्र में कवलापुर दुर्लभ खनिज (आरईई) ब्लॉक के लिए खनन मंत्रालय से खनिज रियायत लाइसेंस मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि खननकर्ता के पास ब्लॉक का लाइसेंस पांच साल के लिए होगा।

इस विकासक्रम को खननकर्ता कंपनी के सामरिक दुर्लभ खनिज खंड में विविधीकरण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। खनिज ब्लॉक के ब्यौरे के अनुसार, आरईई ब्लॉक नागपुर जिले की रामटेक तहसील के कवलापुर गांव में है और लगभग 398.23 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस ब्लॉक में दुर्लभ खनिज के भूशास्त्रीय स्रोत लगभग 2 करोड़ 79.5 लाख टन होने का अनुमान है।

यह कदम कोल इंडिया की दुर्लभ खनिज स्रोत में विस्तार करने की बड़ी रणनीति का हिस्सा है। इसका कारण दुर्लभ खनिज इलेक्ट्रॉनिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिक परिवहन और रक्षा उपयोग के लिए बहुत जरूरी हैं। यह विकासक्रम, रणनीतिक रूप से जरूरी खनिजों के घरेलू स्रोतों को सुरक्षित करने और आयात पर निर्भरता कम करने के भारत के प्रयास से भी मेल खाता है।

प्रमुख खबरें

Supreme Court में Law Clerk की Job, ₹1 लाख Salary, 2026 बैच के लिए ऐसे करें Apply

पुतिन के हमले से पहले सरपंच बन रहे ट्रंप को छोड़ दिल्ली भागे जेलेंस्की, मोदी के लिए जानें क्या कहा?

Condoms पर टैक्स लगाना काम नहीं आया, China Birth Rate सबसे निचले स्तर पर, बूढ़ा होता ड्रैगन India के लिए मौका, Pak के लिए खतरे की घंटी

Dollar vs Rupee | ऐतिहासिक गिरावट- रुपया 76 पैसे टूटकर 91.73 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद