Coal इंडिया करेगी 2019-20 में 10,000 करोड़ का पूंजी व्यय, 66 लाख टन उत्पादन का है लक्ष्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2019

नयी दिल्ली। कोल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 में उत्पादन 8 प्रतिशत बढ़कर 66 लाख टन रहने का लक्ष्य रखा है। साथ ही कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये पूंजी व्यय करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कोयला उत्पादन 60.7 करोड़ टन था। उसने कहा कि 2019-20 के लिये 1 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। हाल में कोयला मंत्रालय तथा कोल इंडिया की बैठक में ये लक्ष्य तय किये गये।

इसे भी पढ़ें: बिजली क्षेत्र के कोयले की आपूर्ति अप्रैल में 4.07 करोड़ टन पर पहुंचा

कोल इंडिया ने 2019-20 के लिये प्रमुख क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन को लेकर कोयला मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इसके तहत चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय तथा 66 करोड़ टन ईंधन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। उत्पादन लक्ष्य पिछले साल के मुकाबले 8.75 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का कोयला उत्पादन 2018-19 में 60.68 करोड़ टन रहा रहा जो समझौते में निर्धारित 61 करोड़ टन के लक्ष्य से कम है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress