कोयला उत्पादन अप्रैल-अक्तूबर में 10.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 37 करोड़ टन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2018

नई दिल्ली। देश में कोयला उत्पान इस वर्ष अप्रैल-अक्तूबर के दौरान सालाना आधार पर 10.4% वृद्धि के साथ 37.03 करोड़ टन रहा।पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उत्पादन 33.52 करोड़ टन था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अक्तूबर में कुल कोयला उत्पादन 10.4% ऊंचा रहा जबकि कोल इंडिया लि के उत्पादन में एक साल पहले की तुलना में 10.1% की वृद्धि दर्ज की गयी।

 

देश में कोयला उत्पादन 2013-14 में 56.57 करोड़ टन था जो 2017-18 में बढ़ कर 67.64 करोड़ टन के स्तर पर पहुंच गया। यह उत्पादन स्तर में इस दौरान 11.07 करोड़ टन की वृद्धि दर्शाता है। 2009-14 में कोयला उत्पादन में यह वृद्धि 3.37 करोड़ टन की थी। देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कोल इंडिया लि का उत्पादन चालू वित्त वर्ष में 12 नवंबर तक 32.66 करोड़ टन था जो 9.6 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है। देश के कुल कोयला उत्पादन में सरकारी क्षेत्र की इस कंपनी का योगदान 80 प्रतिशत से अधिक है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 65.2 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान