CoBRA-CRPF Joint Operation | नक्सलियों पर कोबरा अटैक!! बोकारो में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए

By रेनू तिवारी | Apr 21, 2025

बोकारो जिले में सोमवार को सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो के साथ मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ जिले के लालपनिया इलाके के लुगु हिल्स में सुबह करीब 5.30 बजे हुई। 209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) के जवानों ने अभियान चलाया, जिसमेंकम से कम नौ नक्सली मारे गए और एक इंसास राइफल और एक सेल्फ लोडिंग राइफल जब्त की गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में नक्सली तत्वों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया।


अधिकारियों ने कहा कि 209 कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) के जवानों ने ऑपरेशन चलाया, जिसमें छह नक्सली मारे गए और दो इंसास राइफल, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक पिस्तौल जब्त की गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों में से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कोबरा सीआरपीएफ की विशेष जंगल युद्ध इकाई है।


इससे पहले 14 अप्रैल को सुरक्षा बलों ने झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों के 11 बंकर ध्वस्त कर दिए और माओवादियों द्वारा लगाए गए सात इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) जब्त किए, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया।


पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान मंगलवार को टोंटो पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत बकराबेड़ा गांव के पास एक वन क्षेत्र में दो आईईडी बरामद किए, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।


प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी