कोलगेट-पामोलिव का पहली तिमाही में मुनाफा 190 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2018

नयी दिल्ली। एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कोलगेट - पामोलिव इंडिया लिमिटेड (सीपीआईएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 189.51 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल - जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 136.38 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 1,033.55 करोड़ रुपये रही। एक वर्ष पहले की इसी तिमाही में उसकी बिक्री 1,109.88 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुताबिक, चालू वित्त के अप्रैल - जून तिमाही के बिक्री आंकड़े जीएसटी के दायरे में है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष के इसी तिमाही के आंकड़े में उत्पाद शुल्क शामिल है, जो जीएसटी लागू होने के इसमें समाहित हो गया। इसलिये परिणामों की तुलना नहीं की जा सकती। कंपनी का कुल खर्च 14.40 प्रतिशत गिरकर 799.10 करोड़ रुपये रहा। 

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा