कोलंबिया की जीत के बाद कोच पेकरमैन ने किया फाल्काओ का समर्थन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2018

कजान एरेना। कोलंबिया के कोच जोस पेकरमैन ने फुटबाल विश्व कप के लीग मैच में पोलैंड के खिलाफ 3-0 की जीत दर्ज करने के बाद टीम के स्टार स्ट्राइकर राडेमल फाल्काओ का समर्थन करते हुए कहा कि वह आने वाले मैचों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कल खेले गये मैच के 70 वें मिनट में सैंटियागो एरियास ने क्विंटेरो को गेंद थमायी जिन्होंने उसे फाल्काओ की तरफ बढ़ाया और फाल्काओ ने पोलैंड के गोलकीपर को छकाकर गोल कर दिया। यह कोलंबिया का दूसरा गोल था।

मैच के बाद पेकरमैन से जब 32 साल के फाल्काओ के गोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है हमने ने आज जो देखा वह हमारे लिए सबसे खुशी के लमहों में से एक था।’ फाल्काओ ब्राजील में हुए पिछले विश्व कप में चोट के कारण नहीं खेल पाये थे लेकिन इस विश्व कप में गोल करने का उनका बचपन का सपना पूरा हुआ। 

पेकरमैन से कहा, ‘वह हमारी टीम का प्रतीक है, कोलंबियाई फुटबाल का प्रतीक। हमें हमेशा से विश्वास था कि वह गोल करेंगे। आज के उनके गोल का काफी मायने है , सिर्फ इस मैच के लिए नहीं बल्कि टूर्नामेंट में आगे खेले जाने वाले मैचों के लिए भी।’ फाल्काओ के अलावा येरी मिना और जुआन कुआडराडो ने भी कोलंबिया के लिए गोल किये। विश्व कप में तीनों खिलाड़ियों इससे अपना खाता भी खोला।

प्रमुख खबरें

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया

Gyan Ganga: नारद मुनि का अभिमान चूर! भगवान विष्णु की लीला से बने कुरुप, शिवगणों ने उड़ाया मज़ाक, आगे क्या?