मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट पर होगा ये बदलाव, जान सकेंगे कौन सा सामान है देसी और विदेशी

By निधि अविनाश | Jun 24, 2020

भारत और चीनी सेना के बीच 15 जून को गलवान घाटी में हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद से दोनों देशों में तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है। भारतीय चीनी सामानों का बहिष्कार करने की मांग कर रहे है। यहां तक की केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने चीनी सामानों के साथ-साथ चीनी खानें को भी बैन करने की मांग कीहै।इसी को देखते हुए  चीनी उत्पादों पर नजर रखने के साथ अब सरकार शाकाहारी और मांसाहारी खाद्य पदार्थों के लिए हरे और लाल डॉट्स की तर्ज पर सभी घरेलू और विदेशी निर्मित सामानों के लिए अलग-अलग रंग कोड की व्यवस्था करने पर विचार कर रही है। बता दें कि अब मेड-इन-इंडिया सामान के लिए कलर कोड नारंगी या केसरिया हो सकता है। इस कलर से लोग आसानी से समझ सकेंगे की कौन सा प्रोडक्ट देसी है और कौन सा विदेशी। 

इसे भी पढ़ें: आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक दवा कंपनियों के कोविड-19 इलाज वाले 50 विज्ञापन पाए गए भ्रामक

जानकारी के मुताबिक  सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने भी इसको अनिवार्य कर दिया है और कहा है कि यह एक आत्मनिर्भर भारत की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। बता दें कि इसको विक्रेताओं के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है।आने वाले हफ्तों में, अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल जैसे ई-टेलर्स को एक ही डिस्क्लोजर के मानदंडों का पालन करना होगा। हालांकि, कुछ ऑनलाइन मार्केटप्लेस में कार्यकारी अधिकारियों ने कहा कि उनके लिए योजना को तुरंत लागू करना संभव नहीं होगा क्योंकि उत्पादों की सूची करोड़ों में चलती है। आधिकारियों के मुताबिक अलग-अलग रंग कोड के विचार पर सरकार में चर्चा हो रही है। 

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत