सुपर डेव और “कर्ब” के लिए प्रसिद्ध हास्य कलाकार बॉब आइंस्टीन का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2019

लॉस एंजिलिस। हास्य टीवी कार्यक्रमों के दिग्गज लेखक एवं कलाकार बॉब आइंस्टीन का 76 की उम्र में निधन हो गया। उनके भाई अल्बर्ट ब्रुक्स ने बुधवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स ने खशोगी हत्या पर सऊदी पर कटाक्ष करने वाले एपिसोड को हटाया

आइंस्टीन को “द स्मोदर्स ब्रदर्स कॉमेडी आवर” की रचना और “कर्ब योर एंथुजिएज्म” और सुपर डेव ऑब्सोर्न में जिंदादिल जाबांज पात्र निभाने के लिए जाना जाता है। ब्रुक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में लिखा कि आइंस्टीन “हमेशा याद आएंगे।” उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे भाई बॉब आइंस्टीन की आत्मा को शांति मिले। एक उम्दा भाई, पिता और पति। शानदार मजाकिया शख्स।”

इसे भी पढ़ें- एंजेलिना जोली ने राजनीति में आने की अटकलों को दी हवा

आइंस्टीन के निधन के बारे में अन्य जानकारियां तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकीं। एचबीओ ने बताया आइंस्टीन को ‘‘कर्ब योर एंथुजिएज्म” के 10वें सीजन का हिस्सा बनाया जाना था लेकिन उनकी सेहत इसकी इजाजत नहीं दे रही थी।

 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis