कंगना की ‘क्वीन’ से उसकी कन्नड़ रीमेक की तुलना लाजमी : पारुल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2019

मुम्बई। कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन‘ के कन्नड़ रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने वाली पारुल यादव का कहना है कि दोनों फिल्मों की कहानी एक होने पर इनकी तुलना तो की ही जाएगी। फिल्म ‘क्वीन’ 2014 में रिलीज हुई थी। इसका तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रीमेक बनाया जा रहा है। कन्नड़ रीमेक में पारुल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। तेलुगु में तमन्ना भाटिया, तमिल में काजल अग्रवाल और मलयालम में मंजिमा मुख्य भूमिका निभाएंगी।

इसे भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन को भूल सुशांत सिंह राजपूत के प्यार में रंगती दिखाई दे रही हैं सारा अली ख़ान

दोनों फिल्मों की समानताओं और भिन्नताओं पर बात करते हुए पारुल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘क्षेत्रीय बारीकियों ने चरित्र को थोड़ा बदल दिया है क्योंकि मैंने गोकर्ण की एक लड़की की भूमिका निभाई है, जबकि 'क्वीन' में वह दिल्ली की एक लड़की थी।" उन्होंने कहा कि फिल्म की मूल कहानी से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें- रोहित शेट्टी की इस फिल्म में करने जा रहे हैं अक्षय कुमार ये दमदार रोल

पारुल ने कहा, ‘‘तुलना तो होगी ही, ना केवल कंगना और मेरे बीच में बल्कि काजल, तमन्ना और मंजिमा में भी। लेकिन मुझे लगता है कि हम सभी अपने स्थान को लेकर सुरक्षित हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘कंगना ने मूल क्वीन में बहुत ही बेहतरीन काम किया है और मुझे नहीं लगता कि हम वैसा ही कर पाएंगे। हम सब अपनी ओर से पूरी कोशिश कर सकते हैं। 

यहां देखे फिल्म का ट्रेलर-

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America