मुजफ्फरपुर में भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ परिवाद दायर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2020

मुजफ्फरपुर। भाजपा नेता कपिल मिश्रा के दिल्ली के जाफराबाद में कथित भड़काऊ भाषण के खिलाफबिहार के मुजफ्फरपुर की जिला अदालत में गुरुवार को एक परिवाद पत्र दायर किया गया।  सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नय्यर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार की अदालत में कपिल मिश्रा के खिलाफ उक्त परिवाद पत्र भादवि की धारा 307, 124(ए), 420, 120(बी), 307, 353, 302 और 34(ए) के तहत दायर किया है।

इसे भी पढ़ें: लगातार बढ़ रही मौतों की संख्या, सोनिया और भाजपा का बयान दुखदायी

नय्यर ने आरोप लगाया है कि 23 फरवरी को मिश्रा द्वारा जाफराबाद में एक जनसभा के दौरान भड़काऊ भाषण दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसके बाद ही दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा हुई। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए आगामी 12 मार्च की तारीख मुकर्र की है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!