चौथी तिमाही में कंप्यूटर की ब्रिकी 3.7 प्रतिशत घटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2017

कंप्यूटरों (पीसी) की वैश्विक ब्रिकी 2016 की चौथी तिमाही में 3.7 प्रतिशत घटकर 7.26 करोड़ इकाई रह गई। अनुसंधान फर्म गार्टनर का कहना है कि भारत सहित सभी क्षेत्रों में मांग घटने के कारण आलोच्य तिमाही में कंप्यूटरों की वैश्विक ब्रिकी में गिरावट आई।

 

समूचे साल के लिए पीसी ब्रिकी 6.2 प्रतिशत घटकर 26.97 करोड़ इकाई रही। इस तरह से कंप्यूटरों की ब्रिकी में लगातार पांचवें साल सालाना गिरावट दर्ज की गई है। गार्टनर से जुड़ीं प्रधान विश्लेषक मिकाको कितागावा ने कहा, 'पीसी बाजार में ठहराव का क्रम 2016 की चौथी तिमाही में भी बना रहा। पीसी को लेकर लोगों के व्यवहार में बदलाव के चलते अवकाशकालीन ब्रिकी भी कमजोर रही।’ उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी सुधार वास्तव में बाजार को गति देने में विफल रहे जिससे पीसी बाजार में नरमी जारी है।

 

एशिया प्रशांत क्षेत्र में पीसी बाजार आलोच्य अवधि में 3.9 प्रतिशत घटकर 2.48 करोड़ इकाई रहा। चौथी तिमाही में बाजार भागीदारी के लिहाज से लेनोवो पहले, एचपी दूसरे, डेल तीसरे व आसुस तथा एपल चौथे स्थान पर रही।

 

प्रमुख खबरें

रेल किराए में वृद्धि, खड़गे का केंद्र पर वार, बोले- आम जनता को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही मोदी सरकार

23 जिलों वाला हुआ हरियाणा, हिसार की सीमाएं बदली, CM ने की थी घोषणा

Om Namah Shivaya Chanting Rules: सोमवार को ओम नमः शिवाय का ऐसे करें जाप, भोलेनाथ प्रसन्न होकर देंगे वरदान

1984 Anti Sikh Riot Case: सज्जन कुमार के मामले में कोर्ट का फैसला सुरक्षित, 22 जनवरी को आएगा निर्णय