ट्रंप सहयोगी डेमोक्रेटिक मेमो के जारी होने को लेकर आश्वस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2018

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के एक सहयोगी का कहना है कि उसे विश्वास है कि एफबीआई का रूस जांच संबंधी डेमोक्रेटिक मेमो, डेमोक्रेट्स द्वारा ‘‘जरूरी बदलाव’’ किए जाने के बाद जारी किया जाएगा। खुफिया मामलों की प्रतिनिधि सभा की समिति के डेमोक्रेट्स सदस्य मेमो के कुछ हिस्सों को हटाने को तैयार हैं ताकि यह सुनश्चित किया जा सके कि गोपनीय तथ्य उजागर न हो। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसमें संवेदनशील जानकारी होने का हवाला देते हुए इसे जारी करने से इनकार कर दिया था।

बहरहाल, उन्होंने ऐसे ही समान मुद्दे पर उस रिपब्लिकन मेमो को जारी करने की अनुमति दे दी थी, जिसके एक दस्तावेज में ट्रंप अभियान और रूस के बीच संबंधों की जांच में एफबीआई के कथित दुरुपयोग के आरोप लगाए गए थे। सदन समितियों के वरिष्ठ डेमोक्रेट सदस्य एडम शिफ ने सीबीएस के कार्यक्रम ‘फेस द नेशन’ में रविवार को कहा कि ट्रंप ने डेमोक्रेटिक मेमो को इसलिए रोक दिया क्योंकि यह जांच में उनके हस्तक्षेप न करने के दावों को कमजोर करता है।

 

प्रमुख खबरें

माताओं और बहनों का हुआ अपमान, इस बार बदलाव नहीं, ममता बनर्जी की बदला लेने की चेतावनी!

karnataka Police ने जेपी नड्डा और अमित मालवीय को भेजा समन, सात दिनों के भीतर हाजिर होने को कहा, जानें पूरा मामला

किशमिश का पानी पीने से मिलते हैं गजब के ये 8 फायदे, आयरन का लेवल बढ़ेगा

Ranaghat इलाके में बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग, पूछ रहे कब ममता दीदी को हम पर आएगा तरस?