चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping ने Putin को जीत की दी बधाई, कहा उनकी जीत लोगों का उनके प्रति समर्थन दर्शाती है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2024

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूस के राष्ट्रपति के तौर पर ब्लादिमीर पुतिन के दोबारा निर्वाचिन पर उन्हें बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी जीत रूस के लोगों के उनके प्रति समर्थन को दर्शाती है। उनका देश रूस के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए तैयार है। शी ने बधाई संदेश में कहा कि हाल के वर्षों में रूस के लोगों के बीच एकजुटता बढ़ी है, चुनौतियों का बखूबी से सामना किया है और देश के विकास और पुनरोद्धार की दिशा में लगातार प्रगति की है। 


यहां की सरकारी मीडिया की खबरों के अनुसार शी ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में पुतिन का दोबारा चुना जाना उनके प्रति रूस के लोगों के समर्थन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पुतिन के नेतृत्व में रूस निश्चित रूप से देश के विकास और निर्माण में नयी-नयी उपलब्धियां हासिल करेगा। चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि चीन दोनों देशों और उनके लोगों को हितों और लाभ की खातिर रूस के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी को जारी रखने, उसे और मजबूत करने तथा बढ़ावा देने के लिए तैयार है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान