कांग्रेस ने मानी PM मोदी की लोकप्रियता, खुर्शीद बोले- मोदी की सुनामी सब कुछ बहा ले गई

By अभिनय आकाश | Jun 23, 2019

नई दिल्ली। अपने बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार मान लिया कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की लहर ही नहीं नहीं सुनामी चल रही थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान ये बात मानी। खुर्शीद ने ये माना कि पीएम मोदी की लोकप्रियता का चुनाव में कोई मुकाबला नहीं कर सका। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस झूठे वादे करके चुनाव जीती और अब लोगों से धोखा कर रही: रमन सिंह

खुर्शीद ने कहा कि हम तो यही जानते हैं कि सीधा-साधा चुनाव हुआ और सीधे-साधे चुनाव में पीएम मोदी की लोकप्रियता इतनी थी कि इसके सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया। उसको लोग क्या रहते हैं। सुनामी आई...सुनामी आई। लेकिन कितनी अच्छी बात है सुमानी आई सब कुछ बहा ले गई। लेकिन हम जिंदा हैं और आपसे बात भी कर रहे हैं। खुर्शीद के बयान पर भाजपा नेता और अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में राजग की जीत 'गुड गवर्नेंस' की सुनामी थी। उन्होंने 'नरेंद्र मोदी की सुनामी को विकास की सुनामी बताया।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA