भाजपा ने नहीं की अपने पांच साल के काम की बात: सचिन पायलट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2019

जयपुर। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शनिवार को कहा कि भाजपा आम चुनाव के दौरान जनता को यह नहीं बता पायी कि उसने बीते पांच साल के अपने कार्यकाल में उनके लिए क्या काम किये है। पायलट ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि चुनाव शासन और निवेश आदि के मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए। कांग्रेस ने एक सकारात्मक चुनाव अभियान चलाया। इसके विपरीत भाजपा ने न तो अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाया और न ही भाजपा का कोई नेता रोजगार के बारे में बात करने के लिए तैयार है जो मुख्य मुद्दा है।

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट का दावा, दक्षिण भारत में नहीं खुलेगा भाजपा का खाता

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में एक लहर है और हम मिशन-25 (सभी लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य) हासिल करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार और किसान महत्वपूर्ण मुद्दा है लेकिन भाजपा के नेता इसकी बात न कर जनता को गुमराह करने में लगे हैं। पायलट ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान राजनेताओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा शब्दावली में आई गिरावट बड़ी चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार में शीर्ष पर बैठे लोग नयी पीढ़ी के लिए नकारात्मक उदाहरण पेश करते हैं।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की