लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 10 नए प्रवक्ता नियुक्त किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2018

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मीडिया में कांग्रेस के पक्ष को मजबूती रखने के मकसद से पार्टी ने सोमवार को 10 नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवक्ताओं की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की।

 

कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य सैयद नसीर हुसैन, पार्टी नेता पवन खेड़ा, जयवीर शेरगिल, रागिनी नायक, गौरव वल्लभ, राजीव त्यागी, अखिलेश प्रताप सिंह, सुनील अहीर, हिना कवारे और श्रवण दोसाजु को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: मजबूती से बढ़ रहे हैं भारत-रूस संबंध: व्लादिमीर पुतिन

 

खेड़ा, गौरव वल्लभ, रागिनी नायक, अखिलेश प्रताप सिंह और शेरगिल पहले भी मीडिया पैनलिस्ट के तौर पर पार्टी का पक्ष रखते रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

कारसेवकों पर गोलियां चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों में से किसी एक को चुनना होगा : Amit Shah

इस्पात आयात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : TV Narendran

Richa Chadha ने हीरामंडी के निर्देशक संजय लीला भंसाली के बचाव में कही ये बात

Jaipur में पुलिस थाने के पास एक व्यक्ति का मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान