मोदी सरकार 4 साल में नहीं बता पाई जम्मू-कश्मीर पर उसकी नीति क्या है: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने भाजपा और पीडीपी पर ‘नूराकुश्ती’ का आरोप लगाया और कहा कि पिछले चार वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार देश को यह नहीं बता पाई कि जम्मू-कश्मीर को लेकर उसकी नीति क्या है? पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी और पीडीपी ने सत्ता के लालच में एक गठबंधन किया था। आज आए दिन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी भारत की सरजमीं पर बेखौफ हमला करते हैं। 49 महीने बीत जाने के बाद कि मोदी सरकार यह नहीं बता पाई कि पाकिस्तान को लेकर उसकी नीति क्या है? ’

उनकी यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के उस कथित बयान पर आई है जिसमें कहा गया है कि अगर उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई तो ये देश के लिए खतरनाक होगा सुरजेवाला ने दावा किया, ‘हमारे 300 से अधिक सैनिकों को मोदी जी की ढुल-मुल नीति के चलते वीरगति को प्राप्त होना पड़ा। लेकिन पीडीपी और बीजेपी नूरा-कुश्ती खेल रहे हैं। इसे राज्य के लोग समझ चुके हैं।’

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा