कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की

By अभिनय आकाश | Jan 27, 2021

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बड़ी मांग करते हुए गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग कर डाली। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में हुई हिंसा के लिए सीधे-सीधे गृह मंत्री अमित शाह ज़िम्मेदारी हैं। उन्हें एक पल भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। कानून व्यवस्था और खुफिया तंत्र की नाकामी के लिए गृहमंत्री अमित शाह बर्खास्त हों! उपद्रवियों की अगुवाई कर रहे अवांछित तत्वों पर मुकदमे दर्ज न कर किसान मोर्चा नेताओं पर मुकदमे दर्ज करने ने मोदी सरकार-उपद्रवियों की मिलीभगत व साजिश को बेनकाब किया।

इसे भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद बिखरने लगा आंदोलन, पहले वीएम सिंह फिर भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने किया किनारा

सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली में उपद्रव को रोकने में असफल रहे गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस उन उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज़ करने की बजाय संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं पर मुकदमा दर्ज़ कर भाजपा सरकार की साजिश को साबित करती है। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा