अंबेडकर से लेकर इमरती देवी तक दलितों का अपमान करती आ रही कांग्रेस: भाजपा सांसद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2020

इंदौर। भाजपा नेता इमरती देवी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कथित अभद्र टिप्पणी पर राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ने शुक्रवार को आक्रोश जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों को अपना गुलाम समझने वाली कांग्रेस द्वारा संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर के जमाने से इस समुदाय के लोगों का अपमान किया जाता रहा है। गौतम, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं जिन्हें सत्तारूढ़ पार्टी ने मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले उप चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया के सामने उनके समर्थक मंत्री ने कहा कमलनाथ की लाश जाती ! 

उन्होंने यहां भाजपा द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर बेहद अभद्र का उपयोग किया है। लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के अपमान का यह कांग्रेस का कोई पहला कृत्य नहीं है। गौतम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अंबेडकर के जीवनकाल में उनका भी अपमान कर चुकी है और उनके निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया गया था। उन्होंने कहा, कांग्रेस को अपनी मानसिकता के चलते लगता है कि उसे दलितों का वोट आसानी से मिल जाता है। कांग्रेस को लगता है कि ये लोग हमारे गुलाम हैं और आगे भी गुलाम की तरह ही रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: महिला का अपमान करने वाले दंभी नेता को पार्टी से बाहर करें सोनिया गांधी : इमरती देवी 

गौतम ने कांग्रेस के एक नेता द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘‘नंगे-भूखे घर का बताए जाने को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने देश में कांग्रेस की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस नेता चौहान को नंगे-भूखे घर का बता रहे हैं, लेकिन हमारा कहना है कि देश के लोगों को नंगे-भूखे घर का बनाया किसने? राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि कांग्रेस की पिछली सरकारों के कार्यकाल में गरीब हितैषी योजनाओं की रकम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी, जबकि मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार वित्तीय गड़बड़ियों पर रोक लगाते हुए इस राशि को वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचा रही है।

इसे भी देखें: अभद्र टिप्पणी करके घिर गए कमलनाथ, भाजपा ने बनाया बड़ा चुनावी मुद्दा 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा