Uttar Pradesh में कांग्रेस ने 17 में से 15 सीटों पर तय किये प्रत्याशी

By संजय सक्सेना | Apr 15, 2024

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इन 17 सीटों में से कांग्रेस ने 15 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं इन 15 सीटों में से कांग्रेस ने दो सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं। फिलहाल अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी तयन नहीं किये है। यह दोनों सीटें गांधी परिवार की परम्परागत सीटें रही हैं, लेकिन इस बार शायद ही गांधी परिवार को कोई सदस्य यहां से चुनाव लड़ते नजर आयेगा। रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रही हैं। अमेठी सीट 2019 में ही राहुल गांधी बीजेपी की स्‍मृति इरानी के हाथों गंवा चुके हैं।


गौरतलब हो इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस को सपा ने यूपी की 17 सीटें चुनाव लड़ने के लिए दी हैं। इनमें बांसगांव, सहारनपुर, देवरिया, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, मथुरा, सीतापुर, गाजियाबाद, बाराबंकी, फतेहपुर सीकरी, रायबरेली, अमेठी और कानपुर शामिल है। गाजियाबाद से कांग्रेस ने डॉली शर्मा को टिकट दिया है। वाराणसी से यूपी कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय राय खड़े होंगे।

इसे भी पढ़ें: Amethi Election: गांधी परिवार से हरी झंडी के इंतजार में रॉबर्ट वाड्रा

कानपुर से आलोक मिश्रा कांग्रेस उम्‍मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। क्रमवार कांग्रेस के उम्मीदवारों की बात की जाये तो कांग्रेस ने बांसगांव लोकसभा सीट से सदल प्रसाद, सहारनपुर से इमरान मसूद, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, इलाहाबाद से उज्जवल रेवती रमण सिंह, महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी, वाराणसी से अजय राय, अमरोहा से दानिश अली, झांसी से प्रदीप जैन आदित्‍य, बुलंदशहर से शिवराम वाल्‍मीकि, मथुरा से मुकेश धनगर, सीतापुर से राकेश राठौर, गाजियाबाद से डॉली शर्मा, बाराबंकी से तनुज पुनिया, फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा शामिल है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील