Amethi Election: गांधी परिवार से हरी झंडी के इंतजार में रॉबर्ट वाड्रा

Robert Vadra
ANI
अजय कुमार । Apr 15 2024 5:04PM

वैसे अमेठी से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करके राबर्ट वाड्रा ने अपने इरादे तो स्पष्ट कर दिये लेकिन इसके साथ यह भी जोड़ दिया कि अयोध्या हो या फिर मथुरा, वह हर जगह को एक तरह से देखते हैं। इसमें राजनीति की कोई बात नहीं होनी चाहिए।

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा मथुरा के वृंदावन स्थित भगवान बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंच गए। यहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी की श्रृंगार आरती की और पूजन अर्चना की। इसके बाद मंदिर के सेवायत गोपी गोस्वामी की गद्दी पर पहुंचे। गोस्वामी ने प्रसादी पटुकाए माला पहनाई और चंदन लगाकर स्वागत उनका किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश राहुल गांधी और प्रियंका की मेहनत को समझें, उन्होंने कहा कि पूरा परिवार देश के साथ लगा हुआ है। उन्होंने कहा मैं आज यही आशीर्वाद लेने आया था कि दोनों अपनी कोशिश में सफल रहें और सेक्युलर देश बना रहे। उन्होंने कहा कि देश में सुख शांतिबनी रहे यही कामना है। 

अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी से आवाज आ रही है कि गांधी परिवार का ही कोई सदस्य वहां से चुनाव लड़े, लेकिन यह फैसला कांग्रेस को लेना है। अगर पार्टी और परिवार को लगता है कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं तभी यह हो सकेगा, लेकिन मैं अमेठी समेत हर जगह जाऊंगा और वहां की समस्याओं को समझूंगा। रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा 'अमेठी की जो सांसद हैं' उन्होंने वादा पूरा नहीं किया। अब अमेठी के लोगों को लग रहा है कि जब गांधी परिवार था तो प्रगति हुई। उधर, वृंदावन में दिए रॉबर्ट वाड्रा के बयान से कांग्रेस में हलचल है। ऐसा लगता है कि पार्टी भीतरी कलह से जूझ रही है। दरअसल, वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर कहा कि देश के कोने-कोने से लोगों की पुकार है कि मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं। लेकिन पार्टी और उनकी पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी या राहुल गांधी की तरफ से अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं आया है। जबकि कई लिस्टें जारी कर दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें: Mayawati ने फिर चला पुराना दांव, 'जाट लैंड' को लेकर किया बड़ा वादा, घोषणापत्र को लेकर भी ऐलान

यूपी गठबंधन में भी पार्टी को बहुत कम सीटें मिली हैं। रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान से ऐसा लगता है कि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें अभी मैदान में उतारने से हिचक रही है। हालांकि पहले भी रॉबर्ट वाड्रा के लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन इस पर अभी तक कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में यही माना जा रहा है कि रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस में बात बन नहीं पा रही है। 

वैसे अमेठी से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करके राबर्ट वाड्रा ने अपने इरादे तो स्पष्ट कर दिये लेकिन इसके साथ यह भी जोड़ दिया कि अयोध्या हो या फिर मथुरा, वह हर जगह को एक तरह से देखते हैं। इसमें राजनीति की कोई बात नहीं होनी चाहिए। जब भी किसी को कोई परेशानी होती है तो वह अपने भगवान को याद करता है। किसी नेता या पार्टी को याद नहीं करता। मुश्किल में आया व्यक्ति जब भगवान को याद करता है, उसका हौंसला बढ़ता है। इसलिए धर्म के नाम पर भेदभाव की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव का माहौल है। इसमें उनका पूरा परिवार लगन से काम कर रहा है। इसमें वह भी शामिल होंगे। कहा कि चाहे वह राजनीति में रहें या न रहें, पर देश और देश के लोगों के लिए मेहनत करते रहेंगे। देश में धर्म निरपेक्ष सरकार बने इसके लिए भी प्रयास करते रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़