नेहरू की आलोचना करने पर कांग्रेस का मोदी पर पलटवार, जयराम रमेश बोले- असुरक्षा और हीनभावना से हैं ग्रस्त हैं PM

By अंकित सिंह | Feb 06, 2024

कांग्रेस ने संसद में बजट सत्र के दौरान पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गहरी असुरक्षाओं और जटिलताओं से पीड़ित हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर गहरी असुरक्षाओं और जटिलताओं से पीड़ित होने का आरोप लगाया और कहा कि इससे वह जवाहरलाल नेहरू पर "शत्रुतापूर्वक" हमला करते हैं। इसको लेकर जयराम रमेश ने एक एक्स पोस्ट किया।

 

इसे भी पढ़ें: 'लगता है कि EVM में मोदी जी का कोई हाथ चलेगा', PM Modi के 370 सीट जीतने वाले दावे पर बोले अधीर रंजन चौधरी


अपने पोस्ट में कांग्रेस नेता ने लिखा कि प्रधानमंत्री कल लोकसभा में बिल्कुल बेतुकी और बकवास बातें करते रहे। सदन में उनका यह सबसे निम्न स्तर था। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में भी वह निस्संदेह इसे दोहराएंगे। वह गहरी असुरक्षाओं और हीनभावना से ग्रस्त हैं। इसी वज़ह से वह नेहरू पर सिर्फ़ राजनीतिक ही नहीं बल्कि बेहद घटिया ढंग से व्यक्तिगत हमले भी करते हैं। उन्होंने कहा कि वाजपेयी और आडवाणी ने कभी ऐसा नहीं किया। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी, जिन्हें लगता है कि वह बहुत चालाक हैं, दरअसल ऐसा करके वह जिस पद पर हैं, उसका अपमान करते हैं। Megalomania (अहंकार की पराकाष्ठा) और (Nehru Phobia) नेहरू का डर एक ख़तरनाक मिश्रण है जो मर्डर ऑफ़ डेमोक्रेसी इन इंडिया (MODI) का कारण बन रहा है।


रमेश ने लिखा कि भारत के लोगों और विशेष रूप से युवाओं ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी जी का लोकसभा में अंतिम भाषण होगा। पिछले दस साल का अन्याय काल जल्द ही समाप्त होगा। पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में अपने 100 मिनट के भाषण के दौरान भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सोचते थे कि भारतीय आलसी और कम बुद्धि वाले हैं। लाल किले की प्राचीर से नेहरू के स्वतंत्रता दिवस के भाषण का हवाला देते हुए मोदी ने कहा, "नेहरू ने कहा था 'हम यूरोपीय, जापानी, चीनी, रूसी या अमेरिकियों जितनी मेहनत नहीं करते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस OBC को बर्दाश्त नहीं कर सकती', Caste Census को लेकर हो रही राजनीति पर PM Modi का वार


मोदी ने आगे कहा कि वह (नेहरू) उन लोगों को भारतीयों को नीचा दिखाने का प्रमाणपत्र दे रहे हैं।' इससे पता चलता है कि भारतीयों के बारे में नेहरू जी की सोच यह थी कि वे आलसी और अल्प बुद्धि के होते हैं। उन्हें उनकी क्षमता पर भरोसा नहीं था। मोदी ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी अलग नहीं सोचती थीं। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी ने लाल किले की प्राचीर से कहा था, 'दुर्भाग्य से हमारी आदत है कि जब कोई अच्छा काम पूरा होने वाला होता है तो हम लापरवाह हो जाते हैं। और जब कोई बाधा आती है तो हम आशा खो देते हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि पूरे देश ने हार मान ली है।'

प्रमुख खबरें

No Foundation Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के पाएं Alia Bhatt का मेकअप लुक, ट्राई करें ये हैक्स

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध