कांग्रेस नेता ने केरल उपचुनाव में हार के लिए गुटबाजी को जिम्मेदार बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2018

कोच्चि। केरल में विधासभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार के एक दिन बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता वी एम सुधीरन ने आज कहा कि प्रदेश इकाई में गुटबाजी इस खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने पार्टी नेताओं से आग्रह किया कि वे आपसी प्रतिद्वंद्विता को खत्म करें। स्वास्थ्य कारणों के आधार पर एक साल पहले केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने वाले सुधीरन ने नेताओं से आग्रह किया कि वे चेंगन्नूर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के मद्देनजर अपनी कार्यशैली का आत्मावलोकन करें। यह निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस का परंपरागत गढ़ हुआ करता था। 

 

सत्तारूढ़ एलडीएफ के साजी चेरियन ने इस सीट पर कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 20,956 मतों के अंतर से हराया था। माकपा विधायक रामचंद्रन नायर का इस साल जनवरी में निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था। सुधीरन ने अपनी पार्टी के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘पार्टी महत्वपूर्ण है, गुट नहीं। यदि पार्टी कमजोर है तो गुट की क्या प्रासंगिकता है। मैं गुटों में बॅंटे सभी नेताओं से अपील करता हूं कि वे गुटबाजी जैसी गतिविधियों को त्यागें और एकजुटता से काम कर राज्य में कांग्रेस को मजबूत करें।’’

 

प्रमुख खबरें

Toyota Innova Crysta GX+ वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में

भारत ने मालदीव से अपने 51 सैनिकों वापस बुला लिया, 10 मई की समय सीमा से पहले लिया गया फैसला

Maharashtra Minister Mangal Prabhat Lodha ने किया दावा, इस बार Modi की लहर नहीं तूफान चल रहा है

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: तीसरे चरण का मतदान संपन्न, असम में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग