कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को हिरासत में लिया गया

By अभिनय आकाश | Jul 10, 2019

मुंबई। कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। बता दें कि कर्नाटक के 14 बागी विधायक मुंबई कन्वेंशन सेंटर होटल में ठहरे हैं और उस होटल में प्रवेश नहीं मिलने के बाद बागी विधायकों से मिलने होटल के बाहर ही बैठ गए थे। होटल होटल के बाहर धारा 144 लागू है।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के सियासी घटनाक्रम पर हंगामे के बीच कांग्रेस ने सदन से किया वाकआउट

गौरतलब है कि मुंबई के जिस आलीशान होटल में कर्नाटक के बागी विधायक ठहरे हुए हैं उसके बाहर जबरदस्त राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डी के शिवकुमार को होटल में प्रवेश करने से रोक दिया गया। हालांकि कांग्रेस-जद(एस) सरकार को गिरने से रोकने की कवायद के तौर पर वह विधायकों से मुलाकात करने पर अड़े रहे।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की