साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ इंडिया ए स्क्वॉड में सरफराज खान को जगह नहीं मिलने पर मचा बवाल, राजनीति शुरू

By Kusum | Oct 22, 2025

साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान हो चुका है। जहां ऋषभ पंत इंडिया ए की कप्तानी करेंगे। वहीं इस टीम में सरफराज खान को नहीं चुने जाने पर अब सवाल उठने लगे हैं। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मंगलवार को भारत ए का ऐलान किया गया। दोनों मुकाबले बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 30 अक्तूबर से जबकि दूसरा मुकाबला 6 नवंबर से शुरू होगा। 

 

वहीं इस सीरीज के साथ ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी हो ही है। वह इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे और तब से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। पंत को भारत ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 


कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया को कोच गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने सरफराज खान के चयन न होने पर सवाल उठाया है। शमा मोहम्मद ने एक्स पर सवाल उठाया है कि क्या सरफराज को उनके उपनाम के कारण से नहीं चुना गया। उन्होंने एक्स पर कहा कि, क्या सरफराज खान को उनके उपनाम की वजह से नहीं चुना गया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, क्या सरफराज खान को उनके उपनाम के कारण नहीं चुना गया है। बसपूछ रही हूं। हम जानते हैं कि गौतम गंभीर इस मामले में क्या सोचते हैं। 


शमा मोहम्मद से पहले ऑल इंडिया मजलिस-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने पूछा कि सरफराज खान को इंडिया ए के लिए भी क्यों नहीं चुना गया?


सरफराज खान ने पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। उन्होंने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन हाफ सेंचुरी शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर 150 रन है। इसके अलावा, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 56 मैचों में 65.19 के औसत से 2467 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 15 हाफसेंचुरी शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

Health Tips: कब्ज से राहत पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स, पेट के साथ आंतों की होगी सफाई

1 करोड़ के इनामी नक्सली रामधेर मज्जी ने गिरोह के साथ किया सरेंडर, MMC ज़ोन हुआ नक्सल मुक्त

Parliament Winter Session: वंदे मातरम् के 150 साल पूरे, लोकसभा में 10 घंटे चलेगी चर्चा

अपराजिता के फूल से घर पर बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम, झुर्रियों को कहें अलविदा