कमला नेहरू अस्पताल में हुई बच्चो की मौत को लेकर कांग्रेस ने किया बड़ा खुलासा

By Suyash Bhatt | Nov 10, 2021

भोपाल। भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में हुए हादसे को लेकर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस का 5 सदस्यीय दल घटना के कारणों की जांच जुटाने कमला नेहरू अस्पताल पहुंचा।  इस मामले में कांग्रेस ने सूबे की शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है। कांग्रेस ने नवजात शिशुओं की मौत को सरकार की विफलता बताई। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने हादसे में 14 बच्चों की मौत का दावा किया है।

इसे भी पढ़ें:कोरोना से बचाव वाली वैक्सीन ने ली एक युवक की जान, पीएम रिपोर्ट का कर रहे है इंतजार 

इसी कड़ी में पूर्व मंत्री विजयालक्ष्मी साधो ने कहा कि दीपावली के बाद कुछ दीपक बुझ गए। अधिकारियों की नाक के नीचे इस तरह की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। भोपाल संभाग का यह सबसे बड़ा अस्पताल है। और इस तरह की घटना होना चिंतनीय और सोचने पर मजबूर करती है।

वहीं विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि उस रात को सबसे पहले पहुंचा था, उस वार्ड में धुंआ भरा हुआ था, मैंने सुझाव दिया था लेकिन मंत्री के प्रभाव के चलते अधिकारियों को यह निर्देश मानने से मना कर दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें:साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जताई आजान पर आपत्ति, कहा - सुबह सुबह होती है इससे लोगों की नींद खराब 

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सरकार जानलेवा है। सरकार 18 महीने से लोगों की जान ले रही है। पहले कोरोना से जान ली। पहले 3 बार हमीदिया अस्पताल में आग लग चुकी है और यह चौथी बार था फिर भी सरकार नहीं जागी।

प्रमुख खबरें

भारतीय रेलवे ने बढ़ाया किराया: आज से आपकी यात्रा होगी महंगी, जानें कितना?

Rajasthan के उदयपुर संभाग में कई जगह कोहरा छाया रहा

वीर बाल दिवस: युवा भारत की प्रेरणा

Jharkhand में रिहायशी इमारत में आग, कोई हताहत नहीं