कोरोना से बचाव वाली वैक्सीन ने ली एक युवक की जान, पीएम रिपोर्ट का कर रहे है इंतजार

Vaccination in mp
Suyash Bhatt । Nov 10 2021 3:45PM

वैक्सीन की पहली खुराक दिए जाने के 48 घंटे के भीतर एक 19 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी पुष्टि वहां के एक सरकारी अधिकारी ने की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक गांव में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली खुराक दिए जाने के 48 घंटे के भीतर एक 19 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी पुष्टि वहां के एक सरकारी अधिकारी ने की है।

इसे भी पढ़ें:साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जताई आजान पर आपत्ति, कहा - सुबह सुबह होती है इससे लोगों की नींद खराब 

स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के अनुसार, आवश्यक वैक्सीन प्रोटोकॉल का पालन किया गया था और भोपाल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता लगाया जाएगा।

शुभम परमार को 6 नवंबर की दोपहर को भंवरा गांव में वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। और आधे घंटे तक स्वास्थ्य टीम की निगरानी के बाद घर लौट आए थे। मृतक के परिवार ने बताया कि अगली सुबह, शुभम को उल्टी होने लगी और उसे आष्टा के एक सिविल अस्पताल ले जाया गया। और बाद में उसे सीहोर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, कमला नेहरू अस्पताल हादसे पर हो रही है चर्चा 

आष्टा के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीर गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण के बाद के प्रोटोकॉल के अनुसार शुभम के स्वास्थ्य की निगरानी की गई और मौत के कारणों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि भोपाल के एम्स में डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।

मृतक के पिता मान सिंह ने कहा कि एम्स के डॉक्टरों ने सूचित किया है कि आठ दिन में क्षेत्र के संबंधित थाने में रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़