कांग्रेस विधायक ने की वीर सावरकर की तारीफ, 3 साल से बंद सावरकर सरोवर का खुलवाया ताला

By सुयश भट्ट | Dec 02, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने पार्टी लाइन से हटकर एक बयान दिया हैं। उन्होंने वीर सावरकर की तारीफ की है। इसके साथ ही तीन साल से बंद सावरकर सरोवर का ताला खुलवाया है। 

इसे भी पढ़ें:'टंट्या मामा' की ताबीज बीमार लोगों को करती है स्वस्थ : मंत्री ऊषा ठाकुर 

दरअसल हिंदू महासभा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ताला खोला गया है। हिंदू महासभा के आग्रह पर कांग्रेस विधायक ने गुरुवार को ताला खुलवाया। वहीं मामले में कलेक्टर ने कहा कि नारियल फोड़ उद्घाटन करने वालों पर FIR दर्ज होगी। 

बताया जा रहा है कि तीन साल से बंद सावरकर सरोवर का ताला खुलवाने के बाद कांग्रेस विधायक ने कहा कि हमारे महापुरुषों जिन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी उनको कैद रखना अच्छी बात नहीं है। हिंदुत्व की दुहाई देने वाली प्रदेश सरकार का यह कृत्य निंदनीय है। सावरकर जी की प्रतिमा को कैद करने के हम सब खिलाफ हैं।

इसे भी पढ़ें:MP में रहेंगी 2 दिन की बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार को दी चेतावनी 

वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि सतीश सिकरवार ने जो बयान दिया है वो पूरी तरह से गलत है। वीर सावरकर महापुरुष नहीं मुखबिर थे। वीर सावरकर ने हमेशा महात्मा गांधी का अपमान किया था। सतीश सिकरवार बीजेपी से आए हैं और शायद वहां की संस्कृति भूले नहीं है। 

प्रमुख खबरें

Trump के सारे Tariffs बेअसर रहे, मोदी के नेतृत्व में US-China के बाजारों में भारतीय उत्पादों के Export ने बना डाला नया रिकॉर्ड

नितिन नवीन की ताजपोशी के मायने

अपनी सुरक्षा को मजबूत कर रहा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर अब तक इतनी हो चुकी है फेंसिंग

Maa Kali Puja: नकारात्मकता का नाश करने के लिए करें मां काली के इन मंत्रों का जाप, शत्रुओं पर मिलेगी विजय