MP में रहेंगी 2 दिन की बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार को दी चेतावनी

Bank strike in mp
Suyash Bhatt । Dec 2 2021 2:00PM

बैंक हड़ताल के बाद 18 दिसंबर को शनिवार है। 19 दिसंबर को रविवार होने से बैंक की छुट्‌टी रहेगी। ऐसे में लोग हड़ताल से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें।

भोपाल। मध्य प्रदेश के करीब 40 हजार बैंककर्मी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे। प्रदेश की 7 हजार ब्रांचों में दो दिन तक ताले लटके रहेंगे। वहीं भोपाल में 300 ब्रांच हैं। 5 हजार बैंककर्मी इस हड़ताल में शामिल रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:दिन दहाड़े जिम संचालक की गोली मार कर की हत्या, CCTV फुटेज हुआ वायरल 

दरअसल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर यह देशव्यापी हड़ताल रहेगी। यूनियंस के को-ऑर्डिनेटर वीके शर्मा ने कहा कि ये देशव्यापी हड़ताल में प्रदेश के सभी बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी हिस्सा लेंगे।

शर्मा ने कहा कि सरकार बैंकों के निजीकरण को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। इसका देशभर में विरोध किया जा रहा है। और यहीं वजह है कि 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल करके सरकार को चेताएंगे। और सरकार ऐसे प्रयास नहीं रोकती है तो आगे भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:15 दिसंबर को चित्रकूट में होगा 'हिन्दू एकता महाकुंभ' का आयोजन, RSS प्रमुख रहेंगे मुख्य अतिथि 

आपको बता दें कि बैंक हड़ताल के बाद 18 दिसंबर को शनिवार है। 19 दिसंबर को रविवार होने से बैंक की छुट्‌टी रहेगी। ऐसे में लोग हड़ताल से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़