असंतुष्ट नेताओं को कांग्रेस पार्टी का जवाब, अच्छा होता चुनाव वाले राज्यों में अभियान चलाते

By अभिनय आकाश | Feb 27, 2021

कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के जम्मू में जमावड़े को लेकर राजधानी दिल्ली में भी हलचल तेज हो गई। खबरों की माने तो कांग्रेस के जी-23 नेताओं के गोलबंद होने से राहुल गांधी खेमा नाखुश है। उनका मानना है कि विधानसभा चुनावों में प्रचार की बजाय वरिष्ठ नेता अपनी शिकायतों को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं जबकि राहुल गांधी पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीन पर मेहनत कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ नेताओं के इस कदम से राहुल गांधी खेमे के लोगों ने कांग्रेस की उम्मीदों को झटका लगने की आशंका व्यक्त की है। उनका मानना है कि इस मोर्चाबंदी को कांग्रेस के वफादार सिपाहियों द्वारा कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही राहुल गांधी खेमे के लोगों ने इससे बीजेपी को ही फायदा होने की संभावना जताई है। 

इसे भी पढ़ें: सियासी दंगल में किसका होगा मंगल? नेताओं के वार-पलटवार में दिख रही तकरार

असंतुष्ट नेताओं को सिंघवी का जवाब 

अभिषेक मनु सिंघवी ने सभी को कांग्रेस परिवार का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि हम सभी की इज्जत करते हैं। कांग्रेस पार्टी समझती है कि जब पांच प्रांतों में चुनाव हो रहे हैं, जिसमें कांग्रेस संघर्ष कर रही है। ज्यादा उपयुक्त होता कि ये सभी नेता इन प्रांतों में अभियान करते।  सिंघवी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद सात बार सांसद रहे हैं। गुलाम नबी आजाद को सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री बनाया था। आजाद ने इससे पहले कभी शिकायत नहीं की थी।  

 जी-23 की जम्मू में मोर्चाबंदी

जम्मू में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा हुआ। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से रिटायर होने के बाद आजाद शुक्रवार को जम्मू पहुंचे। यहां उनके स्वागत में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उमड़े। इस दौरान जी-23 गुट के नेताओं की तरफ से कांग्रेस पार्टी को नसीहत भी दी गई। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि 1950 के बाद कभी ऐसा अवसर नहीं आया जब राज्य सभा में जम्मू-कश्मीर का कोई प्रतिनिधि न हो। यह दुरुस्त होगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में कांग्रेस कमजोर हुई है। हमारी आवाज पार्टी की बेहतरी के लिए है। इसके अलावा कपिल सिब्बल ने कहा कि पार्टी को गुलाम नबी आजाद के अनुभव का लाभ उठाने की नसीहत देते हुए कहा कि कहा कि गुलाम नबी आज़ाद साहब की असली भूमिका क्या है? 

 

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप