महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा: मल्लिकार्जुन खड़गे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2019

बेंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन ‘‘अच्छा’’ रहा और ‘‘कम समय में चीजों को ठीक कर यह उस स्तर तक पहुंची है।’’ महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस को वोट देने वाले मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह अच्छा परिणाम है... लोग कांग्रेस के साथ हैं।’’

 

संवाददाताओं से बात करते हुए खड़गे ने कहा, ‘‘कम समय में चीजों को दुरूस्त करते हुए हम इस स्थिति में पहुंचे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में उनके (भाजपा) पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। अगर विपक्ष के सभी दल एक साथ आ जाएं वहां सरकार बन सकती है, अभी रूख अपनाना है, एक बार यह तय होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि हम वहां सरकार बना रहे हैं अथवा नहीं।’’

इसे भी पढ़ें: कौन होगा सीएम यह सवाल अहम ? उद्धव बोले- स्थिति साफ होने पर अब होगी बात

महाराष्ट्र के बारे में खड़गे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में परिणामों की अब भी प्रतीक्षा है...मुंबई से कई लोगों ने फोन किए। मैं भी आला कमान के संपर्क में हूं।’’ अभी तक उपलब्ध रूझानों के मुताबिक हरियाणा में जहां त्रिशंकु विधानसभा प्रतीत हो रही है वहीं महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन के पास सत्ता बरकरार रहने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप