महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा: मल्लिकार्जुन खड़गे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2019

बेंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन ‘‘अच्छा’’ रहा और ‘‘कम समय में चीजों को ठीक कर यह उस स्तर तक पहुंची है।’’ महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस को वोट देने वाले मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह अच्छा परिणाम है... लोग कांग्रेस के साथ हैं।’’

 

संवाददाताओं से बात करते हुए खड़गे ने कहा, ‘‘कम समय में चीजों को दुरूस्त करते हुए हम इस स्थिति में पहुंचे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में उनके (भाजपा) पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। अगर विपक्ष के सभी दल एक साथ आ जाएं वहां सरकार बन सकती है, अभी रूख अपनाना है, एक बार यह तय होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि हम वहां सरकार बना रहे हैं अथवा नहीं।’’

इसे भी पढ़ें: कौन होगा सीएम यह सवाल अहम ? उद्धव बोले- स्थिति साफ होने पर अब होगी बात

महाराष्ट्र के बारे में खड़गे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में परिणामों की अब भी प्रतीक्षा है...मुंबई से कई लोगों ने फोन किए। मैं भी आला कमान के संपर्क में हूं।’’ अभी तक उपलब्ध रूझानों के मुताबिक हरियाणा में जहां त्रिशंकु विधानसभा प्रतीत हो रही है वहीं महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन के पास सत्ता बरकरार रहने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 38.12 प्रतिशत मतदान

DC vs RR: हमें हराना मुश्किल होगा... राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग का बयान

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाब, लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर

TMC का CEC से अनुरोध, फेज 1-2 के लिए सीट वाइज वोटिंग रिपोर्ट प्रदान किया जाए