कौन होगा सीएम यह सवाल अहम ? उद्धव बोले- स्थिति साफ होने पर अब होगी बात

uddhav-thackeray-press-conference-after-maharashtra-assembly-election-result

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि 50-50 के फॉर्मूले पर पहले बीजेपी के साथ सहमति हुई थी, आगे जब स्थिति साफ होगी तो बीजेपी-शिवसेना के वरिष्ठ नेता साथ में चर्चा करके फैसला लेंगे।

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने जागरूक होकर मतदान किया, मैं जनता को धन्यवाद कहता हूं। इसी के साथ उद्धव ठाकरे ने कहा कि जनादेश सभी की आंखें खोलने वाला है और गठबंधन में जो कुछ तय हुआ था वहीं होगा। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की इस सीट पर शिवसेना उम्मीदवार से दोगुने वोट NOTA पर पड़े

50-50 फॉर्मूले पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो कुछ तय हुआ था वहीं होगा और अब बड़ा भाई और छोड़ा भाई कुछ रह नहीं गया है। शिवसेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पूरे नतीजे आने के बाद हम भाजपा के साथ आगे की बातचीत करेंगे। ठाकरे ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री पद पर बातचीत होगी। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा पर शरद पवार का तंज, कहा- लोगों को सत्ता का गुरूर पसंद नहीं आता

उन्होंने कहा कि 50-50 के फॉर्मूले पर पहले बीजेपी के साथ सहमति हुई थी, आगे जब स्थिति साफ होगी तो बीजेपी-शिवसेना के वरिष्ठ नेता साथ में चर्चा करके फैसला लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि कौन होगा सीएम यह सवाल बेहद अहम है। शरद पवार को मिले समर्थन पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि इससे मुझे कोई दर्द नहीं हुआ है, जनता ने जिसे वोट दिया है वो सभी के सामने हैं। इसी के साथ वर्ली से चुनावी मैदान पर उतरे आदित्य ठाकरे की बात करते हुए उद्धव ने कहा कि एक अभिभावक के तौर पर गर्व महसूस कर रहा हूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़